news

[news][bleft]

Entertainment

[Entertainment][bsummary]

बिहार ने पछाड़ा गुजरात को, पहुँचा टॉप पर

एक बार फिर हमारा बिहार चकचका गया। जी हाँ, हमारा अपना बिहार टॉप पर  पहुंच गया, और ये बात हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं। 



इस बार अपने बिहार ने उन्नत्ति के मामले में गुजरात को भी पीछे छोड़ दिया है। ये सभी आंकड़े आये हैं योजना मंत्रालय से। जिसमें बताया गया है कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार का Gross State Domestic Product (GSDP) 2014-15 में 15.6% है, जो की अबतक का रिकॉर्ड है। और इसके साथ ही बिहार टॉप कर गया GSDP की रेस में। 



वहीं आनंदीबेन पटेल की गुजरात सरकार का GSDP इस साल घट कर 6.7% पर आ गया है, जो की पिछले 10 साल के मुकाबले सबसे कम है। 

भारत के जाने-माने परिस्थिति विज्ञान शास्त्री (Ecologist) घनश्याम शाह ने कहा कि इसके पीछे राज्य की नयी व्यापार नीति है जो की छोटे और नए उद्यमियों को मौका दे रही है। 

अब भाई आप ही बताइए बिहार आगे बढ़ रहा है या नहीं। थोड़ा समय दीजिये महराज, सब कुछ सही हो जायेगा। वैसे अंग्रेजी में ए गो कहावत है - "Rome was not build in a day"

तो आप भी तनिक सब्र रखिये, काहे की सब्र का फल मीठा ही होता है। 



Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Youth Icon

[Youth Icon][threecolumns]

Travel

[Travel][list]

Facts

[Facts][grids]