news

[news][bleft]

Entertainment

[Entertainment][bsummary]

BPSC 2017 Exam Schedule Announced : To Be Held in February...

BPSC logo


बीपीएससी ने परीक्षा का एलान कर दिया है। बीपीएससी की 60वीं, 61वीं एवं 62वीं की सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) की परीक्षा अगले वर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी।

BPSC Top



बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 60वीं, 61वीं एवं 62वीं की सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा अगले वर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। इसके लिए सोलह पदों के अंतर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 642 है। गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए आयोग के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि सबसे अधिक 244 रिक्तियां बिहार प्रशासनिक सेवा में हैं।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ - 27 सितंबर से
रजिस्ट्रेशन की तिथि- 27 सितंबर से 31 अक्टूबर तक
बैंक चालान डाउनलोड करने की तिथि- 27 सितंबर से 31 अक्टूबर
बैंक में चालान जमा करने की तिथि- 27 सितंबर से 31 अक्टूबर
डैशबोर्ड पर चालान जमा करने की तिथि - 27 सितंबर से 31 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 27 सितंबर से 3 नवंबर 2016 तक।
उम्र सीमा
इस परीक्षा के लिए अनारक्षित (पुरुष) के लिए उम्र सीमा 37, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग और अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 40, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए 42 वर्ष है। 60वीं परीक्षा के लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2014, 61वीं के लिए 1 अगस्त 2015 और 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उम्र की गणना 1 अगस्त 2016 की तिथि पर की जाएगी। हालांकि इनमें से किसी भी एक परीक्षा के आधार पर अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों को तीनों परीक्षाओं के लिए अर्हित माना जाएगा। परीक्षा में बैठने के लिए अवसरों की सीमा समाप्त कर दी गई है।
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन
प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। यह कुल 150 अंकों की होगी।
परीक्षा शुल्क
बिहार के एससी, एसटी एवं निशक्त अभ्यर्थियों (40 फीसद या अधिक) के लिए कुल शुल्क 150 रुपये है। इसके अलावा बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 650 रुपये है। फीस चालान के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी।
मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन भरते समय ही मुख्य परीक्षा के लिए किसी एक वैकल्पिक विषय का चयन करना अनिवार्य होगा। मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवार 34 विषयों में कोई एक विषय चुन सकते हैं।

रिक्तियों की संख्या
बिहार प्रशासनिक सेवा- 244
बिहार पुलिस सेवा- 30
वित्त सेवा- 73
प्रोबेशन पदाधिकारी- 60
राजस्व अधिकारी- 175
जिला समादेष्टा- 5
उत्पाद निरीक्षक- 2
ग्रामीण विकास पदाधिकारी-13
अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 3
नियोजन पदाधिकारी- 3
बिहार निबंधन सेवा- 11,
बिहार श्रम सेवा- 7
ईख पदाधिकारी- 2
बिहार निर्वाचन सेवा- 4
जिला अंकेक्षण पदाधिकारी- 7


सहायक निबंधक सहयोग समितियां- 3
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Youth Icon

[Youth Icon][threecolumns]

Travel

[Travel][list]

Facts

[Facts][grids]