news

[news][bleft]

Entertainment

[Entertainment][bsummary]

Orkut का पुनर्जनम, क्या वो याद लौट आएगी?

Orkut - जो बुतुरवा लोग अभी तक आइआइटी का एडमिशन टेस्टवे दे रहा है, ऊ लोग का जाने Orkut का होता है। किसी किसी को हीं नाम पता होगा काहे कि उनके भईया-दीदी लोग यूज़ किये होंगे। 

हाँ ई ऑरकुट जो है उ करीब 10 साल पुराना सोशल नेटवर्किंग साइट है। Orkut जो यूज़ किया होगा, आहा, भईया यादे होगा उनको। कैसे दुसरे के स्क्रैपबुक पढना, अपना स्क्रैप बढ़ाना, अपने दोस्तों से हमेशा कम्पटीशन होता था-"कैसे तुम्हारा स्क्रैप हमसे ज्यादा हो गया, रुको अभिये 5 जोक अपलोड मारते हैं।"

उस ज़माने में एक ऑरकुट हीं था जो सोशल नेटवर्किंग साइट के नाम पर चलता था, लेकिन फेसबुक के आने से इसकी लोकप्रियता इतनी कम हुई कि गूगल महराज को इसे हमेशा के लिए बंद करना पड़ा। बहुते कष्ट हुआ, सच्ची बता रहे हैं| ऐसा लगा जैसे कोनो हमारा पुराना लव लैटर जला दिया हो| क्या गजब गजब के स्क्रैप मारे थे, मतलब देख बस कोनो फ़िदा ही हो जाए|  खैर अब गूगल की संपत्ति है, तो हम का कर सकते हैं, उनको घाटा हो रहा था, तो बंद कर दिए और चिपका दिए हैं ये नोट - 
अब जो लोग इसको पूरा पढ़े, उनको हम प्रणाम करते हैं, काहे कि भईया आप हीं हैं ऑरकुट के चाहने वाले|
तो अब आप यह भी पढ़े होंगे कि इसमें एक नए वेबसाइट का जिक्र किया गया है - Hello.com

हम बताते हैं, कि इ हेल्लो है का| तो भईया इ है एक मोबाइल एप्लीकेशन जो कि अभी एंड्राइड और एप्पल ओएस पर हीं उपलब्ध है| इ एप्लीकेशन कुछ कुछ instagram की तरह है, जिसपर आप अपना फोटो शेयर कर सकते हैं, लेकिन इसमें है instagram से बढ़कर फीचर्स, जैसे कि आप इसमें गेम्स खेल सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ कम्पटीशन भी कर सकते हैं|
अभी तक यह app भारत में नहीं लांच किया गया जबकि आप अगर ऑरकुट के फेसबुक पेज पर देखें तो पायेंगे की भारत में दुनिया के दुसरे सबसे ज्यादा ऑरकुट यूजर्स थे| अब ये तो ऑरकुट वाले हीं जाने कि काहे एतना लेट लगाये भारत में लांच करने में| 

खैर अब यह एप्लीकेशन भारत में अगस्त में लांच करने वाला है, जिसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके भी बाकियों से पहले हीं इसकी उपलब्धता जान सकेंगे|
अब इ डेवलपर लोग काम तो किया है फिर से ऑरकुट की याद वापस लाने का, तो देखते हैं अब इतने सारे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बीच में ये Hello.com अपनी जगह कितनी अच्छी तरह बनता है| हमें तो भईया इस एप्लीकेशन का भारत में बहुत बेसब्री से इन्तेजार है और शायद आपलोग को भी होगा| और काहे नाही होगा, जी ये हमारे बचपन का सोशल नेटवर्क है, बहुते स्क्रैप स्क्रैप खेले हैं इस पर|

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Youth Icon

[Youth Icon][threecolumns]

Travel

[Travel][list]

Facts

[Facts][grids]