और चंद सेकेंड में बह गया स्कूल
जीवनदायनी गंगा आजकल रौद्र रूप धारण किए हुए है। कटिहार, भागलपुर समेत बिहार के कई जिलों में बारिश के पानी से उफनती गंगा भीषण कटाव कर रही है। कटाव के चलते कई गांव पानी में बह चुके हैं। शुक्रवार को कटाव का ऐसा ही एक खौफनाक सीन देखने को मिला, जिसमें चंद सेकेंड में दो मंजिला स्कूल गंगा के पानी में बह गया।
कटिहार जिले के अमदाबाद के खट्टी किशनपुर स्थित स्कूल को गंगा के भारी कटाव से उत्पन्न खतरे को देखते हुए खाली करा लिया गया था। शुक्रवार को गंगा का पानी स्कूल की नीव तक पहुंच गया था। शाम 4 बजे स्कूल का पिछला हिस्सा पहले गंगा में बह गया, इसके तुरंत बाद स्कूल का मुख्य भवन भी पानी में विलीन हो गया।
पिछले साल भी इसी प्रखंड के धनी टोला स्थित स्कूल कटाव की भेट चढ़ गया था। अभी झाबु टोला स्कूल पर भी कटाव हो रहा है। यहां स्कूल से गंगा की दूरी 150 फीट रह गई है। अब तक कटाव से 200 परिवारों का पलायन हो चुका है।
Post A Comment
No comments :